समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जनवरी। बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को पटना राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करते हुए नीतीश ने उनसे कहा, ‘हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है.’
नीतीश कुमार का इस्तीफ ऐसे समय पर आया है जब उनके बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फिर से शामिल होने की चर्चा चरम पर है. राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम की शुरुआत पूर्व सीएम और RJD प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई, जिसमें उन्होंने JDU पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जबकि ‘समाजवादी पार्टी’ शैली स्वयं प्रगतिशील होने के कारण, इसकी विचारधारा हवा के बदलते पैटर्न के साथ बदलती रहती है.
इस्तीफे के बाद नीतीश का पहला बयान
JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, ‘आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है.’ बता दें कि, बिहार विधानसभा में RJD के 79 विधायक हैं. इसके बाद बीजेपी 78 पर, JDU 45 पर, कांग्रेस 19 पर, सीपीआई (एम-एल) 12 पर, सीपीआई (एम) और सीपीआई 2-2 पर, और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) 4 पर. अन्य दो सीटें एआईएमआईएम के पास हैं.
Comments are closed.