समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 मार्च। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल बिल गेट्स इन दिनों भारत में हैं. बिल गेट्स भारत की अलग-अलग जगहों पर भ्रमण कर रहे हैं. बिल गेट्स फ़िलहाल गुजरात में हैं. गुजरात के अयोग्य वन का दौरा करते हुए बिल गेट्स ने भारत की तारीफ की है.
बिल गेट्स ने कहा कि मैं अक्सर भारत आता हूं. भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. नए इनोवेशन बढ़ रहे हैं. भारत की अर्थव्यवस्था का बढ़ना न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए अच्छा है. बिल गेट्स ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बहुत अहम चीज़ों पर ध्यान केन्द्रित किया है. मैं अलग-अलग राज्यों में गया हूं. सभी जगहों पर बेहतरीन तरीके से स्वागत हुआ है.
बता दें कि बिल गेट्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने आये हैं. इस दौरान वह भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं. एक दिन पहले वह नागपुर में थे. यहाँ उन्होंने डॉली चायवाला नाम के चाय वाले के ठेले से चाय पी. इसका वीडियो काफी वायरल हुआ. बिल गेट्स ने कहा कि भारत में हर जगह पर इनोवेशन है. यहाँ तक कि एक कप चाय को बनाने की तैयारी में भी कला है.
दरअसल, डॉली चायवाला अपने स्टाइल और चाय बनाने के अनोखे तरीके के लिए जाना जाता है. बिल गेट्स का वीडियो सामने आने के बाद डॉली चाय वाले की काफी चर्चा हुई.
Comments are closed.