बीजद ने बागी पूर्व विधायक को पार्टी से किया निष्कासित

समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 19अक्टूबर। धामनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के बीच सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने बुधवार को पूर्व विधायक राजेंद्र दास को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ का हवाला देते हुए दल से निष्कासित कर दिया. वर्ष 2009 में राजेंद्र बीजद उम्मीदवार के तौर पर धामनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. उन्होंने पार्टी के फरमान के खिलाफ जाते हुए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

पार्टी द्वारा नाम वापस लेने के अनुरोध के बावजूद दास ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजद ने एक बयान में कहा, ‘‘बीजू जनता दल, धामनगर विधानसभा क्षेत्र, जिला-भद्रक के पूर्व विधायक श्री राजेंद्र कुमार दास को, श्री नवीन पटनायक, अध्यक्ष, बीजू जनता दल द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किया जाता है.’’

पार्टी के फैसले पर पलटवार करते हुए दास ने कहा कि वह बीजद के फैसले से हैरान नहीं हैं. उन्होंने अपनी जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं क्योंकि धामनगर के लोग मेरे साथ हैं. उनकी कार्रवाई मेरे लिए एक आशीर्वाद है.’’ दास के बाद अब, बीजद ने भद्रक जिले के तिहिड़ी ब्लॉक की महिला स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ता और अध्यक्ष अबनिति दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. संयोग से राजेंद्र ने ही उन्हें तिहिड़ी ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया था.

Comments are closed.