बीजेडी ने लोकसभा और विधानसभा के लिए जारी की पहली लिस्ट, सीएम नवीन पटनायक इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मार्च। बीजू जनता दल (BJD) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नामों का ऐलान किया है। नवीन पटनायक खुद विधानसभा चुनाव में गंजम जिले की हिन्जिली सीट से चुनाव लड़ेंगे।

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की। अरूप पटनायक पुरी से चुनाव लड़ेंगे, ढेंकनाल से अविनाश सामल, जगतसिंहपुर से राजश्री मल्लिक, कंधमाल से अच्युता सामंता, कटक से संत्रप्त मिश्रा, जाजपुर से सर्मिष्ठा सेठी।

9 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
प्रणब प्रकाश दास- संबलपुर
लंबोदर नियाल- कालाहांडी
मन्मथ राउत्रे- भुवनेश्वर
अंशुमन मोहंती- केंद्रपाड़ा
नबरंगपुर- पारादीप माझी
सुंदरगढ़- दिलीप तिर्की
मयूरभंज- सुदाम मरांडी
रंजीता साहू- अस्का
कौशल्या हिकाका- कोरापुट

Comments are closed.