BJP ने जारी की चौथी सूची, 57 उम्मीदवारों का किया ऐलान; जानें कहां से लड़ेंगे शिवराज सिंह चौहान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद BJP ने चौथी सूची में 57 उम्मीदवारो के नाम का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे, वहीं, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से चुनाव लड़ेंगे.

अब तक 136 उम्मीदवारों का ऐलान
MP में BJP ने इससे पहले तीन अलग-अलग सूचियों में 79 उम्मीदवारों की घोषणा की है. राज्य में अब तक 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत कई सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है. इस प्रकार भाजपा ने अब तक राज्य की कुल 230 में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्य सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा फिर से दतिया विधानसभा से अपनी किस्मत आजमाएंगे. विश्वास सारंग एक बार फिर नरेला से उम्मीदवार बनाए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर फिर से गोविंदपुरा से चुनाव लड़ेंगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता जदगीश देवड़ा को मल्हारगढ़, अरविंद सिंह भदौरिया को अटेर, प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर, गोपाल भार्गव रेहली से और सागर से शैलेन्द्र जैन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

17 नवंबर को वोटिंग
मध्यप्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी. नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर होगी.

Comments are closed.