भाजपा ने की 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा, टालीगंज से चुनाव लड़ेंगे बाबुल सुप्रियो
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने जहां एक तरफ ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन को केरल के पलक्कड़ से टिकट दिया है तो वहीं पश्चिम बंगाल में बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि बाबुल सुप्रियो बीजेपी से सांसद है और केंद्र में मंत्री भी हैं। केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 25 सीटें चार पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की 31 में से 27 सीटों और चौथे चरण की 44 सीटों में से 36 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन दो सीटों से मैदान में उतरेंगे। इन दो सीटों में एक कासरगोड की मंजेश्वर और दूसरी पठानमथिट्टा की कोन्नी सीट शामिल है। वही, बीजेपी ने फिलहाल असम की 17 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी असम में 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
BJP releases a list of 27 candidates for 3rd phase and a list of 36 candidates for 4th phase of elections in West Bengal pic.twitter.com/jDkI2bcAJ6
— ANI (@ANI) March 14, 2021
बीजेपी ने बंगाल में अर्थशास्त्री अशोक लहिरी को अलीपुरदौर सीट से मैदान में उतारा है तो राजीब बनर्जी को डोमजुर और रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्या को सिंगुर से मौदान में उतारा है। बीजेपी ने सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ-साथ स्वप्नदास गुप्ता को भी मैदान में उतारा है। स्वप्नदास गुप्ता बंगाल के तारुकेश्वर सीट से मैदान में उतरेंगे। सांसद लॉकेट चटर्जी को चुनचुड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, असम के लिए भी बीजेपी ने उम्मदीवारों की सूची जारी की है।
केरल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन को पलक्कड़ सीट से मैदान में उतारा है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस को कांजिरापल्ली सीट से टिकट दिया है।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर तमिलनाडु में थाउजैंड लाइट्स सीट से मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने अपनी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन को कमल हासन के खिलाफ कोयंबटूर साउथ सीट से मैदान में उतारा।
Comments are closed.