भाजपा ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को असम से और एल मुरुगन को मध्य प्रदेश से घोषित किया उम्मीदवार
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18सितंबर। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को राज्यसभा उपचुनावों के लिए केंद्रीय मंत्रियों सर्बानंद सोनोवाल को असम से और एल मुरुगन को मध्य प्रदेश से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी पार्टी के एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। दोनों नेताओं को हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल किया है. उन्हें छह महीने के अंदर संसद सदस्य बनना होगा।
सोनोवाल और मुरुगन का राज्यसभा में आना लगभग तय है, क्योंकि भाजपा को दोनों राज्यों की विधानसभा में बहुमत प्राप्त है. असम में बिस्वजीत दैमारी के इस्तीफा देने से राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई थी. दैमारी विधानसभा अध्यक्ष बने हैं.मध्य प्रदेश में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद उच्च सदन की एक सीट खाली हो गई थी, जिन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया था।
बता दे कि बीते 9 सितंबर को निर्वाचन आयोग ने आज गुरुवार को पांच राज्यों की छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया था. इन सभी सीटों पर मतदान 4 अक्टूबर को होगा।
आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की एक-एक और तमिलनाडु की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी. आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन की आखिरी तारीख 22 सितंबर है, जबकि, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है. चुनाव की स्थिति में इन सभी सीटों पर चार अक्टूबर को मतदान होगा. परिणाम 4 अक्टूबर को ही आ जाएंगे।
पांच राज्यों की छह राज्यसभा सीटों में से पांच सीटें सदस्यों के इस्तीफे से खाली हुई हैं, जबकि एक सीट कांग्रेस के राजीव सातव के निधन से खाली हुई थीं, जिन सदस्यों के इस्तीफे से उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी है, उनमें पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के मानस रंजन भूनिया, असम से बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के बिस्वजीत दैमारी, मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के थावरचंद गहलोत और तमिलनाडु से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के के पी मुनुस्वामी और आर वैथिलिंगम शामिल हैं।
Comments are closed.