भाजपा ने नियुक्त किए 23 राज्यों के चुनाव प्रभारी, पंजाब की कमान विजय रूपाणी को…यहाँ पढ़ें सूची

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,27 जनवरी।लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 23 राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। पंजाब में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी प्रभारी एवं नरिंदर सिंह सह प्रभारी बनाए गए हैं। इसी प्रकार हरियाणा में सांसद बिपलब कुमार देव को प्रभारी और सुरिंदर नागर को सह प्रभारी बनाया गया है। हिमाचल में प्रभारी का जिम्मा विधायक श्रीकांत शर्मा और सह प्रभारी का जिम्मा संजय टंडन को साैंपा गया है।

No description available.

No description available.

Comments are closed.