भाजपा ने कोनराड संगमा को कैबिनेट में अपने दो विधायकों को शामिल करने के लिए कहा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,5 मार्च। मेघालय में शानदार जीत के बाद भाजपा ने कोनराड संगमा को नए राज्य कैबिनेट में अपने दो विधायकों को शामिल करने के लिए कहा है। मेघालय में विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्‍यों की कल सुबह शिलंग में बैठक होगी। एन.पी.पी. प्रमुख कॉनराड के. संगमा नई सरकार के गठन की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को होगा। साठ सदस्‍यों की राज्‍य विधानसभा में कॉनराड के. संगमा ने 32 सदस्‍यों के समर्थन का दावा किया है। इसमें 26 विधायक उनकी पार्टी एन.पी.पी. के हैं और दो-दो विधायक भारतीय जनता पार्टी और एच.एस.पी.डी.पी. के हैं तथा दो निर्दलीय विधायक हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भाजपा को उम्‍मीद है कि उसके दोनों विधायकों को कॉनराड सरकार में फिर से जगह मिलेगी। मीडिया से बातचीत में पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अर्नेस्‍ट मॉवरी ने बताया कि पार्टी के दोनों विधायक बहुत वरिष्‍ठ हैं और वे पिछली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर उन्‍हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो पार्टी को खुशी होगी।

कोनराड संगमा 7 मार्च को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शिलॉन्ग के राजभवन में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। अर्नेस्ट मावरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बीजेपी ने इस चुनाव में दो सीटें जीती हैं और बीजेपी अध्यक्ष के निर्देश के बाद पार्टी ने सरकार बनाने के लिए एनपीपी को अपना समर्थन दिया है।

बता दें कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। राज्य में हुए 60 सीटों वाले विधानसभा चुनावों में 26 सीटें हासिल कीं, 60 सदस्यीय विधानसभा में कोई भी पार्टी आधे रास्ते को पार नहीं कर पाई। एनपीपी गठबंधन सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है क्योंकि चुनाव में भाजपा ने दो सीटें जीती थीं।

Comments are closed.