भाजपा ने शराब नीति में अनियमितताओं के आरोपों पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल पर किया आक्षेप

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी ने शराब नीति में अनियमितताओं के आरोपों पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्‍द केजरीवाल पर आक्षेप किया है। भाजपा प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से कहा कि जेल में बन्‍द पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस मामले में अभी जमानत नहीं मिली है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि अत्‍यधिक इमानदार पार्टी होने के बडे-बडे दावे करने वाली आम आदमी पार्टी अब इस बारे में चिन्तित है कि गौरव केजरीवाल को भी इस मामले में जेल भेजा जा सकता है। गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर भी आरोप लगाया जिन्‍होंने कहा है कि शराब नीति में घोटाले के आरोप मनगढन्‍त और काल्‍पनिक हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और सी.बी.आई. ने इस मामले मे आरोप पत्र दायर किए हैं।

Comments are closed.