BJP का विपक्ष पर हमला, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा – ‘पूरे देश को पप्पू मत समझिए, 20 घंटे के बाद दूध का दूध…. ’
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3जून। विपक्षी नेताओं की ओर से एग्जिट पोल और ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर बीजेपी की ओर से पलटवार किया गया है. भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को कहा कि चुनावी हार को सामने देख विपक्ष ऐसी बातें कर रहा है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘कांग्रेस से मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या पिछले वर्ष तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव आयोग ने सही काम किया और केवल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में गलत काम किया था. क्या 2018 में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया था, लेकिन 2023 में गड़बड़ हो गया.’
‘पूरे देश को पप्पू मत समझिए’
विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘ये आप किस प्रकार का भ्रम फैला रहे हैं. जय-पराजय होती रहती है, लेकिन लोकतंत्र के ऊपर आक्षेप मत करिए. पूरे देश को पप्पू मत समझिए. पराजय दिख रही है तो पराजित आप अनेक बार हुए हैं. आप इमानदारी से परिणाम का इंतजार करिए. हम भी कर रहे हैं. 20 घंटे के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’
‘हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे’
भाजपा सांसद ने कहा, ‘पहले विपक्षी दलों ने पीएम मोदी, भाजपा और हमारे शासन के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया- हमने इसे स्वीकार किया, लेकिन अगर आप लोकतंत्र पर हमला करेंगे तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे. हमारे पास भाजपा-एनडीए गठबंधन का एक ही फॉर्मूला था- विकास और वृद्धि पर आधारित विश्वास. जबकि विपक्ष का एक ही फॉर्मूला था- भ्रम पर आधारित भय.’
अमित शाह कर चुके हैं ये दावा
इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बड़ा दावा किया था. उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा था कि इन दलों ने तय कर लिया है कि लोकसभा चुनावों में हार का ठीकरा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर फोड़ना है.
अमित शाह ने कहा था, ‘चार जून को मतगणना है. चार तारीख की दोपहर को दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) संवाददाता सम्मेलन करेंगे और कहेंगे कि ईवीएम खराब थी इसलिए हम चुनाव हार गए. चार तारीख को ये ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे. छह तारीख की इनकी टिकट बुक है. ये बैंकाक और थाइलैंड चले जाएंगे.’
विपक्षी गठबंधन ने की ये तैयारी
इसी बीच सोमवार को कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया कि कांग्रेस की ओर से विपक्षी गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं को कल रात या परसों सुबह तक दिल्ली में रहने के लिए बुलाया गया है. सूत्र ने बताया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस पर सकारात्मक रुख अपनाया है.
लोकसभआ चुनाव नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. अगर सीटों की संख्या उम्मीद और आकलन के मुताबिक नहीं आती है तो प्रदर्शन/प्रेस कॉन्फ्रेंस/राष्ट्रपति से मुलाकात समेत अन्य विकल्पों पर चर्चा होगी, जहां चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए जा सकते हैं.
विपक्ष ने एग्जिट पोल को किया खारिज
वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम एग्जिट पोल के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे.
उन्होंने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है? नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे.’ अधिकतर ‘एग्जिट पोल’ में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
Comments are closed.