विधानसभा स्पीकर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत, महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बनें राहुल नार्वेकर
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 3जुलाई। महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच बीजेपी-शिंदे गुट को एक और बड़ी जीत मिली है. भाजपा के राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं. रविवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार राजन साल्वी को हराया. बताते चलें कि कांग्रेस नेता नाना पटोले के पिछले साल पद से इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली था. डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे.
कौन है राहुल नार्वेकर
राहुल नार्वेकर मुंबई के कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र से BJP के विधायक हैं. इससे पहले वह शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े रहे थे. नार्वेकर NCP के सीनियर नेता रामराजके नाइक के दामाद भी हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाइक इस वक्त महाराष्ट्र विधान परिषद के मौजूदा अध्यक्ष हैं. राहुल नार्वेकर एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुकात रखते हैं, उनके भाई मकरंद कोलाबा से पार्षद हैं. नार्वेकर का जन्म दक्षिणी मुंबई के कोलाबा में हुआ था. शुरुआती पढ़ाई के बाद वह युवावस्था में ही राजनीति से जुड़ गए थे.
राहुल नार्वेकर को एक बात इस राजनीतिक संग्राम से अलग बनाती है और वो ये है कि उनका गहरा नाता शिवसेना और एनसीपी से रहा है. राहुल अपने राजनीति के शुरुआती सालों में शिवसेना गके साथ रहे, वह युवा शाखा के प्रवक्ता भी रह चुके हैं, शिवसेना में जब उद्धव ठाकरे का राज आया तो उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया और एनसीपी का हिस्सा बन गए. साल 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, जहां वह शिवसेना उम्मीदवार से हार गए थे. साल 2019 को वह मोदी सेना से सिपहसिलार बने. उन्हें कोलाबा से बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया, जहां उन्होंने कांग्रेस के अशोक जगताप को हराकर जीत हासिल की.
Comments are closed.