भाजपा, कांग्रेस सहित आप के सीएम चेहरों की हार, धामी, हरीश और कोठियाल हारे

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 11 मार्च। विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं ने भाजप, कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरों का नकार दिया है। हैरानी की बात है कि तीनों नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। खटीमा विधानसभा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार हुई है।

उत्तराखंड की कमान सौंपने पर भाजपा में मंथन

कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने 2017 विधानसभा चुनाव में हुई अपनी हार का बदला 2022 के विधानसभा चुनाव में लिया है। ऐसे में अब उत्तराखंड की कमान किसे सौंपी जाएगी, इसपर भाजपा हाईकमान को मंथन करना होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी का समना कांग्रेस ने चकनाचूर कर दिया।

पूर्व सीएम हरीश रावत की भी हार हुई

उधर, पूर्व सीएम हरीश रावत की भी हार हुई है। कांग्रेस ने उन्हें रामनगर विधानसभा सीट से हटाकर लालकुआं विधानसभा सीट में प्रत्याशी बनाया था। लेकिन हरीश रावत इसबार के चुनाव में अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। उन्हें भाजपा के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने करारी हार दी है।

कर्नल अजय कोठियाल भी चुनाव जीत पाने में असफल

तो दूसरी ओर, गंगोत्री विधानसभा सीट से आप के सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल भी चुनाव जीत पाने में सफल नहीं हुए। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच ही कांटे की टक्कर देखने को मिली।

Comments are closed.