उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बनाई चुनावी घोषणापत्र समिति

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया है।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने घोषणा पत्र समिति की घोषणा करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को समिति का अध्यक्ष घोषित किया है. इस समिति में राज्यसभा सांसद ब्रज लाल को उपाध्यक्ष और सांसद राजेश वर्मा, विजय पाल तोमर, रीता बहुगुणा जोशी, कांताकार्डम, सीमा द्विवेदी और पुष्कर मिश्रा को सदस्य बनाया गया है.

इससे पूर्व चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व प्रदेश महासचिव संगठन सुनील बंसल के साथ बैठक की. बाद में मेनिफेस्टो कमेटी व ज्वाइनिंग कमेटी को लेकर सीएम के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।

Comments are closed.