समग्र समाचार सेवा
लखनऊ,19 जनवरी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 में नफरत फैलाकर उत्तर प्रदेश का चुनाव जीता है।
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर व प्रशिक्षण समारोह के समापन पर श्रावस्ती पहुंचे थे। जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि अगर परिषद के चुनाव में मतदान होगा तो भारतीय जनता पार्टी के विधायक ‘भागने’ को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें झूठ बोल कर जनता को बरगला रही हैं। योगी सरकार किसानों की समस्या को नजर अंदाज कर रही हैं। किसानों का हक नहीं दिया जा रहा है। धान क्रय केंद्रों पर बिचौलियों का बोल बाला हैं।
कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को फ्री वैक्सीन नहीं लगाना चाहती हैं। हमें वैज्ञानिकों और डॉक्टरों से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन सरकार से शिकायत है और मैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पूछना चाहता हूं कि गरीबों को मुफ्त टीका कब लगेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों को मुफ्त टीका नहीं लगाना चाहती है।
Comments are closed.