गुजरात में बीजेपी को एक तरफा बढ़त, हिमाचल में कड़ा मुकाबला, सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8दिसंबर। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आज आएंगे, मतगणना अपने तय समय सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है. गुजरात में दो चरणों में 1 और पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे. वहीं, हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 92 है. वहीं, हिमाचल की 68 सदस्यीय विधासभा में बहुमत का आंकड़ा 35 है. दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और बीजेपी शुरुआत से ही सत्ता में बने रहने का दावा कर रही है. दोनों राज्यों में इस बार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने खुद ही मोर्चा संभाला हुआ था.

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चुनाव लड़ा है. एग्जिट पोल्स के नतीजे सही साबित हुए तो दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हिमाचल में अगर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है तो यह रिवाज बदलने जैसा होगा. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का रिवाज रहा है कि यहां हर पांच साल में सत्तारूढ़ दल बदल जाता है. यहां लंबे समय से बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से 5-5 साल तक सत्ता में रहे हैं.

Comments are closed.