उद्धव के 25 साल बर्बाद वाली टिप्पणी से भाजपा आहत, दी चुनौती

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 24 जनवरी।
भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना में फिलहाल दूरियां कम होती नहीं दिख रहीं हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की टिप्पणी के एक दिन बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि वह राजनीतिक सुविधा के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है। दरअसल कल शिवसेना प्रमुख ने कहा था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना ने सहयोगी के रूप में भाजपा के साथ बिताए 25 साल “बर्बाद” थे।

शिवसेना के साथ-साथ कांग्रेस को भी घेरा

ठाकरे की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं उन्हें (शिवसेना को) चुनौती देता हूं कि वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, जिनके साथ वे बैठे हैं उनसे बालासाहेब ठाकरे के लिए सिर्फ एक ट्वीट ही करा दें। आपने राम मंदिर आंदोलन के दौरान केवल भाषण ही दिए थे, हम ही थे जिन्हें गोलियों और लाठियों का सामना करना पड़ा।” फडणवीस ने कहा, “जिस प्रकार का भाषण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया है उससे लगता है कि कहीं न कहीं वह आहत हैं अपनी पार्टी के चौथे नंबर पर जाने से और उसका गुस्सा भाजपा पर निकाल रहे हैं।

ठाकरे के इस बयान से तिलमिलाई भाजपा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को भाजपा पर राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी राज्य के बाहर अपना प्रसार करने का प्रयास करेगी। ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह बर्बाद चले गये। गौरतलब है कि शिवसेना 2019 के महाराष्ट्र चुनाव के बाद भाजपा से अलग हो चुकी है। राज्य में शिवसेना ने राकांपा एवं कांग्रेस के साथ मिलकर महा विकास अघाड़ी सरकार बनाई थी।

Comments are closed.