समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17फरवरी। दिल्ली विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से डरी हुई है इसलिए हमारे नेताओं को जेल भेजा जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे विधायकों से संपर्क करने पर, हमें पता चला कि उन्होंने हमारे सात विधायकों को तोड़ने की कोशिश की. इन विधायकों ने आज सदन में कहा कि उन्होंने (भाजपा) संपर्क किया था, जैसा कि राजेश गुप्ता ने कहा, वे (भाजपा) चाहते हैं कि हम सबूत दिखाएं. हम सबूत कैसे दिखा सकते हैं? कोई व्यक्ति हर समय टेप रिकॉर्डर नहीं रखता है.’
‘बीजेपी अपने भविष्य को लेकर डरी हुई है’
सीएम ने आगे कहा, ‘उन्हें लगता है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी (आप) टूट जाएगी. वे केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन वे केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे. अगर बीजेपी अपने भविष्य को लेकर डरी हुई है तो सिर्फ आम आदमी पार्टी की वजह से. इसलिए वो आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहती है.’
‘2029 में AAP देश को बीजेपी से मुक्त कर देगी’
लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के लिए आप सबसे बड़ी चुनौती, यही कारण है उसपर चौतरफा हमले किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी 2029 के चुनावों में देश को बीजेपी से मुक्त कर देगी, भले ही वे इस साल का लोकसभा चुनाव जीत जाएं. सदन में हमारे पास बहुमत है लेकिन इस विश्वास प्रस्ताव की जरूरत थी क्योंकि बीजेपी आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही थी.’
‘हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार किया’
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी राम भक्त होने का दावा करती है लेकिन उन्होंने हमारे अस्पतालों में गरीब लोगों की दवाएं बंद कर दीं. जिस तरह से उन्होंने (बीजेपी) आप पर हमला किया और हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार किया. देशभर के लोग इस बात से वाकिफ हैं. उन्हें लगता है कि लोग मूर्ख हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.’
‘क्या पीएम मोदी मुझे कुचलना चाहते हैं?’
सीएम ने कहा, ‘अब पार्कों में चर्चाएं हो रही हैं और लोग पूछ रहे हैं कि क्या पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल को कुचलना चाहते हैं? यहां तक कि बच्चे भी यह सवाल पूछ रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमारे कई मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया है. हमारे नंबर 2, नंबर 3, नंबर 4 जेल में हैं और बातचीत हो रही है कि जल्द ही नंबर 1 को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि AAP पूरे देश में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.’
Comments are closed.