भाजपा नेता गजेंद्र झा ने दिया पूर्व CM जीतन राम मांझी की जीभ काटने के बयान, पार्टी ने किया निष्कासित

समग्र समाचार सेवा
पटना, 22दिसंबर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जीभ काटने जैसा बयान देकर भाजपा नेता गजेंद्र झा बुरी तरह से फंस चुकें है। हर जगह उनके इस बयान की निंदा हो रही है। इतना ही नही उन्हें पार्टी ने भी निष्कासित कर दिया है।
भाजपा नेता गजेंद्र झा ने कहा- ‘मैं घोषणा करना चाहता हूं कि अगर कोई ब्राह्मण जीतन राम मांझी की जीभ काटकर मेरे सामने लाता है तो मैं उसे 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा। हालांकि वो 11 पैसे के भी लायक नहीं हैं।’ अब उनका ये बयान उनपर ही भारी पड़ गया। भाजपा ने उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया और बयान पर स्पष्टीकरण भी मांगा है। बिहार में मधुबनी के भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा ने गजेंद्र झा को निष्कासित करने का आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि मांझी ने बीते शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर काफी विवाद हुआ तब मांझी ने यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि उन्होंने अपने समाज के लोगों के लिए ऐसा बोला था। उन्होंने मंगलवार 21 दिसंबर को भी ट्वीट कर कहा कि ‘ब्राह्मणों के खिलाफ इस्तेमाल किए गए शब्द जुबान फिसलने की वजह से हो सकते हैं और मैं इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं। मैं ब्राह्मणों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मुझे ब्राह्मणवाद से आपत्ति है। मैं ब्राह्मणवाद द्वारा बनाई गई इन अपमानजनक प्रथाओं के खिलाफ हूं।’

Comments are closed.