भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कन्हैयालाल के परिवार को मदद स्वरूप दिए 1 करोड़ 70 लाख रुपये..

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जुलाई। राजस्थान के उदयपुर जिले में दरजी कन्हैयालाल की हत्या के बाद उनके लिए फंड जुटाने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा शनिवार को उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात के बाद उन्हें एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की। इस दौरान कपिल मिश्रा के साथ चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कपिल मिश्रा ने बताया कि कन्हैयालाल व ईश्वर गौड़ के अलावा राजसमंद में घायल कांस्टेबल संदीप चौधरी, अमरावती में मारे गए शख्स के परिवार को भी जमा राशि में से पैसा दिया जाएगा। यह राशि उनके परिवारों के निजी खातों में सीधे ही भेजी जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कपिल मिश्रा ने क्राउड फंडिंग के जरिए कन्हैया के परिवार के लिए 1.37 करोड़ रुपए जुटाए हैं। महज 24 घंटे के भीतर लोगों ने एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि कन्हैया के परिवार को दी है।

बता दें कि कपिल मिश्रा की ओर से शुरू किए गए कैंपेन में 12 हजार से अधिक लोगों ने अपनी क्षमता के मुताबिक सहायता की। कन्हैया के परिवार के लिए 30 दिन में एक करोड़ एकत्रित करने का टारगेट रखा गया था। 25 लाख रुपए कन्हैया को बचाने की कोशिश में घायल हुए ईश्वर सिंह को देने का फैसला लिया गया था। लेकिन महज 24 घंटे में 1.37 करोड़ रुपए आ चुके हैं। अकेले फिल्म मेकर मनीष मुंद्रा ने किया 11 लाख रुपए दिए हैं। कपिल मिश्रा के मुताबिक, देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों से लोगों ने मदद भेजी है।

Comments are closed.