बीजेपी नेता कृपाल सिंह की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने गाड़ी को घेरकर ताबड़तोड़ की फायरिंग

समग्र समाचार सेवा
भरतपुर, 5सितंबर। राजस्थान के भरतपुर में रविवार देर रात एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक शहर के जघीना गेट के पास आधी रात में करीब एक दर्जन बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की गाड़ी रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग जिसमें नेता कृपाल सिंह को 7 गोलियां लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. कृपाल सिंह की मौत के बाद जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. वहीं इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है. बता दें कि घटना के बाद देर रात भरतपुर सांसद और जिला अध्यक्ष समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे.

मोर्चरी के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ में एक समर्थक ने सोमवार को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने प्रयास किया जिसे पुलिस ने तुरंत रोका. बताया जा रहा है कि मृतक कृपाल सिंह बीजेपी के जिला किसान मोर्चा का प्रवक्ता रह चुके हैं. वहीं शुरूआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि संभवत: कि गैंगवार के चलते कृपाल सिंह की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने जिले में नाकाबंदी की है.

पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 11 बजे के आसपास की है जब वह अपनी कार से घर की ओर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि घर के पास ही उनकी गाड़ी को कुछ बदमाशों ने घेर लिया और फायरिंग की गई. पुलिस का कहना है कि घटना में करीब आधा दर्जन हमलावर शामिल थे. इसके बाद घायल अवस्था में कृपाल सिंह को अस्पताल में लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

बता दें कि कृपाल सिंह रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य और मल्लखंभ के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. घटना के बाद कृपाल सिंह के घर पर कोहराम मच गया. भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए 7 से ज्यादा टीमों का गठन किया है जो पूरे शहर में आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि कृपाल सिंह का जमीनों का काम था ऐसे में आपसी रंजिश या गैंगवार के चलते उनकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Comments are closed.