समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जून। पूर्व राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता को एक बार फिर से राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है। दास गुप्ता ने मार्च महीने में बीजेपी की ओर से बंगाल चुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, बतौर राज्यसभा सांसद उनका कार्यकाल भी जल्द ही खत्म होने वाला था। सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्वपन दास गुप्ता को फिर से राज्यसभा के लिए नामित कर दिया गया है।
राजपत्र में जारी अधिसूचना में कहा गया भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (1) के उप-खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, लेख के खंड (3) के साथ पठित, राष्ट्रपति स्वपन दासगुप्ता को फिर से नामित करते हैं। उनके शेष कार्यकाल अर्थात 24.02.2022 के लिए उनके इस्तीफे के कारण खाली हुई सीट को भरने के लिए मनोनीत करते हैं।
President Ram Nath Kovind has re-nominated BJP leader Swapan Dasgupta, to Rajya Sabha
Dasgupta had resigned to contest in West Bengal Assembly polls in March pic.twitter.com/vjoBIV6Kjr
— ANI (@ANI) June 1, 2021
Comments are closed.