बीजेपी नेता विजय जॉली ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16अप्रैल।
कोरोना महामारी के दौरान बीजेपी नेता विजय जॉली ने जरूरतमंदों को राशन बांटा। विजय जॉली ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से बेरोजगारी बढ़ी है. जिससे लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट सामने आया है. साथ ही लोगों को घर चलाना मुश्किल हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सूखा राशन वितरित किया है।
साथ ही उन्होंने दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने जो वादे किए थे, उनको पूरा करें और संगम विहार में 24 घंटे पानी मुहैया कराए. इसके अलावा लोगों के इलाज के लिए संगम विहार में अस्पताल खोलें. वहीं ने बताया कि हमें खुशी है कि हम अपने और ऑर्गेनाइजेशन के जरिए जरूरतमंदों के लिए कुछ कर पा रहे हैं।

Comments are closed.