समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4सितंबर। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन को लेकर दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin के बेटे के इस बयान की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है. इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना है कि इस तरह का बयान बहुत सोच-समझकर एक प्लान के तहत दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री के बेटे ने I.N.D.I.A के मुंबई मीटिंग के बाद जिस तरह का बयान दिया है वह Well Planned स्टेटमेंट है ऐसा मुझे लगता है. हर वक्त सनातन हिंदू धर्म पर इस तरह के कमेंट करके उसे मिटाने की बात करते हैं. लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा.’
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘मुझे लगता है हिंदू धर्म के सभी लोगों को इनका विरोध करना चाहिए. हमेशा से इनकी नीति और कृत्य हिंदू धर्म के नाश की रही है. ये लोग अल्पसंख्यकों के वोट पाने के लिए हिंदू धर्म पर इस तरह के हमले हमेशा करते रहते हैं. मैं उनका विरोध करता हूं, उन्हें आगे से इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. इस संबंध में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘I.N.D.I.A की बैठक के बाद उदयनिधि स्टालिन ने यह बयान दिया. ऐसे में इस गठबंधन में हिंदूवादी पार्टियां और अन्य पार्टियों को भी इस पर अपनी राय देनी चाहिए. क्या उनका मत भी वैसा ही है, जैसा उदयनिधि स्टालिन का है. अगर कांग्रेस सहित I.N.D.I.A की अन्य पार्टियां इस पर अपना मत नहीं देते हैं तो माना जाएगा कि वे भी उदयनिधि स्टालिन के मत से सहमत हैं. ‘
#WATCH | Varanasi, UP: Goa CM Pramod Sawant reacts on Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark.
"He (Udhayanidhi Stalin) should not make such type of statements. Strict action should be taken against him for his statement (Sanatana… pic.twitter.com/baDRomQ6Ki
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023
तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए कहा –
सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही ख़ाक हो गये,
हिंदुओं को मिटाने का ख़्वाब पाले कितने ही राख हो गये।
इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए I.N.D.I.A पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘सुनो, घमंडिया गठबंधन के घमंडवीरों… तुम और तुम्हारे मित्र रहें न रहें. सनातन था, सनातन है, सनातन रहेगा. बार-बार प्रयास घमंडिया गठबंधन के एक के बाद दूसरे नेता ने किया है. हिंदुओं पर वार करने का, चाहे वह शब्दों से हो, बम से हो या उनको कुचलने की बात हो.’
उन्होंने कहा, ‘रामनामी का जुलूस अगर बंगाल में निकलता है तो उन पर बम और गोली चलाई जाती हैं. बिहार में रामायण पर मां सीता पर अपशब्द करने वाले और यूपी में ये घमंडिया गठबंधन के नेता नहीं थकते. हिंदू आतंकवाद कहने की होड़ कांग्रेस के नेताओं में लगी है. आखिर इनकी मानसिकता क्या है? ये राजनीति के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे कि सनातन धर्म को खत्म करने की बात करेंगे. हिंदुओं को कुचलने की बात करेंगे. हिंदू आतंकवाद की बाद करेंगे. ये दिखाता है कि ये ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता इनका असली चेहरा जानती है. इनको सही ठिकाने पर पहुंचाएगी. पूरे देश से इस गठबंधन के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.’
#WATCH | Varanasi, UP: Goa CM Pramod Sawant reacts on Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark.
"He (Udhayanidhi Stalin) should not make such type of statements. Strict action should be taken against him for his statement (Sanatana… pic.twitter.com/baDRomQ6Ki
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023
Comments are closed.