समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 जनवरी। उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े दिग्गज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रदेश के कई जिलों में धुआंधार प्रचार करेंगे। एक तरफ जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृहमंत्री अमित प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे। तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व योगी आदित्यनाथ भी ताल ठोकते नजर आएंगे।
किस-किस जगह होगा नड्डा व शाह का कर्यक्रम?
शनिवार को यूपी के बरेली, इटावा और औरैया जिलों में चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को मुजफ्फरनगर और देवबंद, सहारनपुर में पार्टी के चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे प्रभावी मतदाता संवाद, जनसंपर्क और पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे।
बागपत और गाजियाबाद में गरजेंगे योगी, मौर्य व शर्मा भी मांगेंगे वोट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को बागपत और गाजियाबाद के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ में चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। उपमुख्यंमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर और डा. दिनेश शर्मा मुरादाबाद व संभल के प्रवास पर रहेंगे।
मेरठ में गरजेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ में चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। उपमुख्यंमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर और डा. दिनेश शर्मा मुरादाबाद व संभल के प्रवास पर रहेंगे। गौरतलब है कि उप्र में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। इससे पहले भाजपा समेत तमाम दल चुनावी बिसात बिछाने हेतु पूरी ताकत से प्रचार में लगे हुए हैं।
Comments are closed.