मिशन 370 को लेकर भाजपा की बैठक हुई शुरू

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 फरवरी। लोकसभा चुनाव में अकेले 370 सीटें और एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति और तैयारियों पर विचार मंथन के लिए भाजपा मुख्यालय में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में चल रही बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ-साथ सभी राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी भी शामिल हो रहे हैं।

बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। इस मौके पर चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा आगामी अभियानों की रूपरेखा और तैयारियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Comments are closed.