समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,6नवंबर। यूपी के रामपुर से विधायक और भाजपा नेता आकाश सक्सेना, समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के आजीवन कारावास की सजा के लिए अदालत में अपील करेंगे. इससे पहले विधायक आकाश सक्सेना की ही शिकायत पर कोर्ट ने दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खान, डॉ. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा सुनाई है. तब से आजम खान जेल में हैं. आजम खां सीतापुर, अब्दुल्ला आजम हरदोई और डॉ. तजीन फात्मा रामपुर जेल में हैं. अब उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान समेत तीनों आरोपियों की सजा बढ़वाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.
Comments are closed.