समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 21 मार्च। दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य के मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा विधायक का महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर धरना जारी है। गौरतलब है कि बीते 4 मार्च से भाजपा विधायक राकांपा नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मलिक को बीती 23 फरवरी को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
नवाब मलिक से विभाग वापस लेने का फैसला
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक से उनका विभाग वापस लेने का फैसला किया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि नवाब मलिक कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। राकांपा ने मलिक को इस्तीफा नहीं देने के लिए कहने का भी फैसला किया है।
मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहा विपक्ष
वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी भी मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहा है। राज्य सरकार में, मलिक ने कौशल विकास और अल्पसंख्यक मामलों के विभागों को संभाला। मलिक परभणी और गोंदिया जिलों के संरक्षक मंत्री भी हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कौशल विकास विभाग स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को दिया जाएगा और अल्पसंख्यक मामलों का विभाग आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड को सौंपा जाएगा। सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को परभणी जिले का प्रभार सौंपा गया है।
Comments are closed.