यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर भाजपा सांसद ने योगी सरकार से पुछा सवाल, कहा- क्या यह अन्याय नहीं है?

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ 29अक्टूबर। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में लिया है. वरुण गांधी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती का चार साल तक इंतजार करने के बाद लाखों युवाओं की उम्र भर्ती के लिए निर्धारित आयु से अधिक हो गई है. वरुण ने ट्वीट किया, ‘‘चार साल से उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ‘ओवर-एज’ (निर्धारित सीमा से अधिक आयु) हो चुके हैं. न भर्ती मिली, न कोई उम्मीद. वे सोशल मीडिया पर लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है. यही छात्र जब सड़क पर आएंगे, तब उन पर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा. क्या यह अन्याय नहीं है?

पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण यूपी और केंद्र सरकार को कई मुद्दों को लेकर पिछले कुछ महीनों से आलोचना करते रहे हैं. सेना में अग्निवीर योजना समेत कई मुद्दों पर वह खुलकर केंद्र सरकार को घेरते रहे है. वह समय-समय पर युवाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं.

वरुण गांधी छात्रों और किसानों के मुद्दों को लगातार सोशल मीडिया पर उठाते रहे है. इससे पहले वरुण गांधी ने पिछले दिनों हुई PET की परीक्षा को लेकर भी योगी सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं. प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है. छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए. शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते. दरअसल, PET की परीक्षा के लिए सेंटर सैकड़ों किलोमीटर दूरी पर बनाए गए थे. परिवहन की सुविधा नहीं होने पर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.

Comments are closed.