भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एम्स में कराया गया भर्ती, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19फरवरी।
भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है। भोपाल से लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक निजी वार्ड में रखा गया है। सासंद एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें सायं लगभग 4.15 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक निजी वार्ड में ले जाया गया, जहां वह डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द और साथ ही उच्च रक्तचाप की शिकायत थी. उनमें कोविड-19 का कोई भी लक्षण नहीं मिला।

बता दें कि उन्हें 18 दिसंबर को भी कोविड के लक्षण मिलने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।

Comments are closed.