BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लगाया अकासा एयरलाइन पर लगाया ‘साजिश’ का आरोप, केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मामले पर एक्शन लेने की, की अपील
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16फरवरी। बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली की फ्लाइट में एक ड्यूटी मैनेजर की तरफ से उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस मामले पर एक्शन लेने की अपील की.
दरअसल, बीजेपी सांसद जिन्हें साध्वी प्रज्ञा के नाम से भी जाना जाता है, ने दावा किया कि जब वह अकासा एयरलाइन की फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली की यात्रा कर रही थीं, तो ड्यूटी मैनेजर इमरान और उनकी टीम के सदस्यों ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
अकासा एयरलाइन ने क्या कहा?
वहीं, घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, अकासा एयरलाइन ने असुविधा के लिए माफी मांगी और मुद्दे पर जांच का आश्वासन दिया. एयरलाइन ने कहा. ‘हमें 15 फरवरी, 2024 को हमारी फ्लाइट QP1120 पर माननीय संसद सदस्य प्रज्ञा ठाकुर को हुए डी-बोर्डिंग अनुभव पर खेद है. उन्हें हुई किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. हालांकि हम घटना की विस्तार से जांच करेंगे.’
बीजेपी सांसद पहले भी 2019 में एक विवाद में शामिल रही हैं, जहां एक वीडियो में भोपाल के सांसद को फ्लाइट में यात्रियों के साथ सीट आवंटन पर बहस करते हुए दिखाया गया था. पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली-भोपाल फ्लाइट में क्रू ने ठाकुर को गैर-आपातकालीन पंक्ति की सीट पर जाने के लिए कहा, क्योंकि वह व्हीलचेयर पर थीं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया, जिससे देरी हुई.
मा.उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी मुंबई से दिल्ली @AkasaAir फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया।अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे।
जय श्री राम— Sadhvi Pragya Singh Thakur (@sadhvipragyag) February 15, 2024
Comments are closed.