समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 17दिसंबर। पठान फिल्म में भगवा रंग के विकनी ड्रेस को लेकर लगातार विवाद का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने हिंदुओं से फिल्म के बॉयकॉट की अपील की है।
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि जो लोग भारत की धरती पर रहकर, यहीं का अनाज ग्रहण करते हैं और यहां की संस्कृति के साथ-साथ भगवा का दुष्प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जाना चाहिए। सांसद ने कहा कि ऐसे लोगों का भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि आम लोग भी लगातार विरोध कर रहे हैं।
सांसद ने अपनी अपील में कहा है कि यदि हिंदुओं की रगों में रक्त दौड़ रहा है तो वे इस फिल्म का पुरजोर विरोध करें और इस फिल्म को देखने ना जाए, ताकि फिल्म के कलाकारों को आर्थिक हानि उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है, तब से हिंदू जागरूक हो गया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं में अभी भी प्रतिकार करने की क्षमता कम है।
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि भगवा रंग हमारे त्याग और बलिदान का रंग है। इसे राष्ट्रीय ध्वज में भी शामिल किया गया है। भगवा का अपमान बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। इस फिल्म को मध्य प्रदेश में भी चलने नहीं दिया जाएगा। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कानून का सहारा लेने की जरूरत पड़ी तो उसके लिए भी वे तैयार हैं।
Comments are closed.