भाजपा सांसद वरुण गांधी भी हुए कोरोना संक्रमित, चुनाव आयोग से की ये डिमांड

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जनवरी। भाजपा सांसद वरुण गांधी कोविड पॉजिटिव हो गए है। उन्होंने आज रविवार को खुद ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद वो भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे और 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वरुण ने कहा कि हम कोविड की तीसरी लहर और चुनाव-प्रचार के बीच में हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों और चुनावी अभियान में जुटे राजनीतिक कार्यकतार्ओं को भी एहतियातन डोज दिलवाने की मांग की।
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा पीलीभीत में 3 दिनों तक रहने के बाद काफी मजबूत लक्षणों के साथ मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। वरुण ने अपने ट्वीट में आगे कहा, अब हम चुनाव प्रचार के समय कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर सकते है। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकतार्ओं को भी एहतियातन डोज देनी चाहिए।

Comments are closed.