भाजपा सासंद वरुण गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- जब सब खुद ही करना है तो सरकार का क्या मतलब

समग्र समाचार सेवी
लखनऊ, 22अक्टूबर। बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ खडें हुए है और उन्होंने भाजपा करी यूपी सरकार पर निशाना साधा है। वरूण ने एक ट्वीट किया और उसनें लिखा है कि अगर सब कुछ जनता को खुद ही करना है तो फिर सरकार की जरूरत क्या है? गन्ने की कीमत और लखीमपुर हिंसा के मामले में योगी सरकार के रवैये को लेकर सवाल उठाने वाले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने इस बार बाढ़ पीड़ितों को लेकर योगी सरकार पर हमलावार हुए वरुण ने कहा कि प्रदेश के तराई वाले पूरे इलाके में बाढ़ आई हुई है, लोगों को मदद की जरूरत है लेकिन ऐसे समय पर भी सरकार की तरफ से मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे समय पर भी लोगों को खुद ही अपनी मदद करनी है तो फिर सरकार की क्या जरूरत है?
दरअसल, लखीमपुर सहित पूरे तराई इलाके में बाढ़ आई हुई है और लोगों को पर्याप्त मदद नहीं मिल पा रही है। लोगों को पर्याप्त मदद नहीं मिल पाने से सांसद वरुण गांधी नाराज दिखे। बता दें कि बाढ़ के दौरान वरुण गांधी खुद अपने लोगों के बीच पहुंचे हुए हैं और अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों को यथासंभव हर तरह की मदद पहुंचा रहे हैं। वे लोगों को सूखा राशन, पीने का पानी और नकद आर्थिक मदद भी कर रहे हैं।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में आई बाढ़ और पीड़ितों को सूखा राशन बांटने के दौरान की तस्वीरों को भी शेयर किया और कहा कि तराई का अधिकांश भाग पूरी तरह से जलमग्न है. इस आपदा के समाप्त होने तक कोई परिवार भूखा न रहे इसलिए अपने हाथों से सूखा राशन दे रहा हूं. यह दुख की बात है कि जब आम आदमी को व्यवस्था की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो उसे खुद ही अपनी रक्षा करने के लिए छोड़ दिया जाता है।

Comments are closed.