भाजपा राष्ट्रीय मंत्री दिल्ली की सह प्रभारी सुश्री अल्का गुर्जर ने रोहिणी सेक्टर-15 में किया पहले पंचतत्व उद्यान का उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16मई। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सुश्री अल्का गुर्जर ने रविवार को रोहिणी सेक्टर 15 स्थित पंचतत्व उद्यान का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर व स्थानीय निगम पार्षद सुश्री प्रीति अग्रवाल ने की। इस अवसर पर स्थानीय नागरिक व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सुश्री अलका गुर्जर ने पूर्व महापौर, सुश्री प्रीति अग्रवाल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस अनूठे पंच तत्व उद्यान का निर्माण कर एक अच्छी पहल की है। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर निगम पार्षद नागरिकों के लिए विकास कार्य कर रहा है। जिसका उदाहरण हैं ये पंचतत्व उद्यान। इस पंचतत्व उद्यान से नागरिकों को अपने मन व शरीर को स्वस्थ रखने में सहायता मिलेगी।

पूर्व महापौर सुश्री प्रीति अग्रवाल ने बताया कि इस पंच तत्व उद्यान में जल, मिट्टी, पत्थर सहित प्रकृति में पाई जाने वाली पाँच वस्तुओं से मिलाकर एक ट्रैक तैयार किया गया है जिसकी सहायता से नागरिकों को त्वचा रोग, उक्त रक्तचाप, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस पार्क में कपूर, इलायची व अन्य महत्वपूर्ण जड़ी बूटियों के पौधे लगाए गए हैं जो वातावरण को शुद्ध करने में मदद करते हैं।

सुश्री प्रीति अग्रवाल ने बताया है कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नागरिकों स्वस्थ रहने का एक मंत्र दिया है ‘फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज’ और नागरिकों को स्वस्थ रखने में यह पंच तत्व उद्यान काफ़ी सहायक सिद्ध होगा। जहाँ नागरिक हर्बल पौधों और शुद्ध वातावरण में व्यायाम कर सकेंगे।

Comments are closed.