समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 25फरवरी।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आने वाले है जिसें लेकर भाजपा की तैयारी जोरो पर है। भाजपा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है। इसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। नड्डा ने आज कोलकाता में सोनार बांग्ला लॉन्च किया।
सोनार बांग्ला की लॉन्चिंग को लेकर कोलकाता में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। भाजपा ने जीत के लिए एक नई रणनीति तैयार की है जिसके तहत इस अभियान में दो करोड़ सुझाव इकट्ठे किए जाएंगे जिनका उपयोग भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना घोषणापत्र तैयार करने में करेगी।
We're making efforts to work towards making 'Sonar Bangla', with inclusion of contributions of Swami Vivekanand, Rabindranath Tagore, Bankim Chandra Chatterjee, Netaji Subhash Chandra Bose, Syama Prasad Mukherjee, Ishwar Chandra Vidyasagar in prestigious history of WB: BJP chief pic.twitter.com/hF1PZUmMJg
— ANI (@ANI) February 25, 2021
बता दें कि बैरकपुर में पुलिस ने इस यात्रा को अनुमति नहीं दी है। पश्चिम बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर परिवर्तन यात्रा को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने फिलहाल यात्रा को स्थगित कर दिया है। हम इसके लिए कोर्ट जाएंगे और फिर से यात्रा शुरू करेंगे। बता दें कि जेपी नड्डा बैरकपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं.
दोपहर में लगभग 1.30 बजे नड्डा वार्ड नंबर 14, गौरीपुर जाएंगे और जूट मिल में काम करने वाले शख्स के घर भोजन करेंगे। राज्य में जूट मिलों का कुप्रबंधन और जूट मिल में काम करने वाले श्रमिकों की खराब जीवनशैली चुनावी मुद्दों बन गई है। राज्य की जूट मिलों में 3 लाख से अधिक लोग कार्यरत हैं।
Comments are closed.