समग्र समाचार सेवा
मोतिहारी, 14 अक्टूबर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने नवमी के अवसर पर बापूधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के सामने आकाश मार्ट मॉल के उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्यमियों के प्रयासों से देश और प्रदेश में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां और कार्यक्रम इसमें मददगार साबित हो रहे हैं।
इसके बाद सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट सुविधाओं वाले ऐसे मॉल और आवासीय होटलों के खुलने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं।
आज मोतिहारी चांदमारी स्टेशन रोड स्थित नए प्रतिष्ठान #आकाश_मार्ट_मॉल, 11th एवेन्यू रेस्टोरेंट एण्ड #होटल_शाह_पैलेस रेसिडेंशियल का उद्धघाटन करते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा सह मा० सांसद श्री @RadhamohanBJP जी के साथ शामिल हुआ। pic.twitter.com/IuXb7zyfeb
— Pramod Kumar (@pramodbiharbjp) October 14, 2021
प्रतिष्ठान के मालिक दीनानाथ साह ने राज्य के गन्ना उद्योग सह कानून मंत्री प्रमोद कुमार, पिपरा के विधायक श्यामबाबू यादव, गोविंदगंज के विधायक सुनील मणि तिवारी, कृष्णनंदन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता, विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं मार्ट के मालिक दीनानाथ ने कहा कि आने वाले दिनों में वह चंपारण के विकास के लिए और भी कई काम शुरू करेंगे।
Comments are closed.