भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ खोला मोर्चा, ट्वीटर पर शेयर किया आधुनिक युग के रावण की फोटो

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अक्टूबर। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रावण बताया है. बीजेपी के ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर ट्वीट किया गया है, जिसमें राहुल गांधी को आधुनिक युग का रावण बताया गया है.

बीजेपी की तरफ से जारी किए गए नए पोस्टर में राहुल गांधी को रावण के तौर पर दिखाया गया है. इस पोस्टर के ऊपरी हिस्से में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है – Bharat Khatre Mein Hai.

पोस्टर के निचले हिस्से में राहुल गांधी की दशानन तस्वीर के नीचे बड़े-बड़े फोंट में RAVAN लिखा गया है. इसके नीचे A Congress Party Production और Directed by George Soros भी लिखा है.

BJP के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया यह पोस्टर देखते ही देखते वायरल हो गया है. BJP ने आज यानी गुरुवार 5 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे यह पोस्टर शेयर किया था. सिर्फ आधे घंटे में ही इस पोस्टर को 1000 से ज्यादा बार री-शेयर कर दिया गया और 55 हजार से ज्यादा व्यूज इस पोस्टर को मिल चुके हैं.

इस पोस्टर पर खबर लिखे जाने तक 300 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं और 3500 से ज्यादा लोग इसको लाइक कर चुके हैं.

 

Comments are closed.