राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किए गए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उच्च सदन में नड्डा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे.

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र से जीत दर्ज की है. गोयल ने आज निचले सदन के सदस्य के तौर पर शपथ ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं.

जेपी नड्डा- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री
जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ ही केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. वह स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं. नड्डा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हैं, उनका जन्म बिहार में हुआ है और वर्तमान में वह गुजरात से राज्यसभा के सदस्य हैं. नड्डा के अलावा उच्च सदन के 11 सदस्य केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में हैं.

शपथ ग्रहण के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे, जिसे उन्होंने 2020 में मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संभाला था. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि नड्डा भाजपा के शीर्ष संगठनात्मक नेता बने रहेंगे.

पार्टी के नियमों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तभी होता है जब 50 प्रतिशत राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो जाते हैं, जिसके लगभग छह महीने तक चलने की उम्मीद है. इसलिए नए अध्यक्ष का चुनाव दिसंबर-जनवरी में हो सकता है.

Comments are closed.