समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2फरवरी।केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 60 उम्मीदवारों की लिस्ट आज यानी गुरुवार 2 फरवरी को जारी कर दी. राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और भाजपा ने सभी सीटों के लिए एक साथ पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. बता दें कि मेघालय की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 27 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना तय है.
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 31 जनवरी 2023 को नोटिफिकेशन जारी हुआ है. आगामी 7 फरवरी 2023 को नामांकन की अंतिम तारीख है. सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 8 फरवरी 2023 को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2023 है. 27 फरवरी को चुनाव के बाद 2 मार्च 2023 को मतगणना होगी.
मेघालय के साथ ही त्रिपुरा में 16 फरवरी और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होने तय हैं. तीनों राज्यों में चुनाव परिणामों की घोषणा एक साथ 2 मार्च को होगी.
बात करें मेघालय की तो वहां इस समय नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है और कोनराड संगमा राज्य के मुख्यमंत्री हैं और अब तक राज्य में 12 मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इन 12 में से 6 मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता रहे हैं यानी इस दौरान कांग्रेस की सरकार वहां थी. राज्य में सबसे अधिक समय तक यानी 8 साल तक मुकुल संगमा मुख्यमंत्री रहे हैं.
Comments are closed.