भाजपा ने पंजाब में जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पूर्व अकाली मंत्री की IAS बहू परमपाल कौर को दिया टिकट
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 अप्रैल। पंजाब में भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बठिंडा से पूर्व IAS अफसर परमपाल कौर सिद्धू, होशियारपुर से अनिता सोमप्रकाश और खडूर साहिब से मनजीत सिंह मन्ना को टिकट दिया गया है। इससे पहले 30 मार्च को भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर थी। इसमें 6 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इनमें जालंधर से सुशील रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, पटियाला से परनीत कौर, फरीदकोट से हंसराज हंस, गुरदासपुर से दिनेश बब्बू और अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू का नाम शामिल था।
Comments are closed.