ममता बनर्जी के ‘आउटसाइडर’ वाले बयान पर भाजपा का पलटवार, हरदीप सिंह पुरी बोले- ममता बनर्जी नर्वस है

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 सितंबर। नंदीग्राम में बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से मिली हार के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और भाजपा के बीच बयानबाजी से वार पलटवार लगातार जारी है। ममता बनर्जी ने इकबालपुर की एक जनसभा में कहा कि मेरे लिए एक-एक वोट जरूरी है। अगर आप यह सोचकर वोट नहीं करेंगे कि दीदी (ममता) तो पक्का जीतेंगी तो यह बड़ी भूल होगी। बारिश हो या तूफान आ जाए, घर पर मत बैठे रहना, वोट डालने जरूर आना। वरना मैं मुख्यमंत्री नहीं बने रह सकूंगी। आपको नया मुख्यमंत्री मिलेगा।
इस बयान के बाद से ही भाजपा लगातार उनकी चुटकी ले रहा है। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा है कि ”वह थोड़ी नर्वस हैं।”

पुरी ने कहा कि मुझे ऐसा आभास होता है कि वह अपने प्रति आक्रोश के अंतर्धारा से अवगत हैं। वह यह भी महसूस करती हैं कि आगामी भवानीपुर उपचुनावों में चुनाव के बाद की हिंसा जैसी चीजें मुद्दा बनने जा रही हैं।

मंत्री पुरी ने कल ममता के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही जिसमें उन्होंने मोदी और भाजपा को बाहरी बताया।

सीएम ममता ने कल भवानीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ‘जुमला’ पार्टी है. उन्होंने अपने भाषण में फोकस किया कि बीजेपी देश को बांटने की कोशिश कर रही है और उन्होंने कहा कि हम किसी को भी भारत को बांटने नहीं देंगे।
बता दें कि उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है। कल केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया था।

Comments are closed.