बीजेपी ने राहुल गांधी को कहा ‘पाकिस्तान का पोस्टरबॉय’, कांग्रेस पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोप के बाद गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें करारा जवाब देते हुए ‘पाकिस्तान का पोस्टरबॉय’ करार दिया। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर झूठ फैलाने और पाकिस्तान के पक्ष में बोलने का आरोप लगाया।

दरअसल, राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी पर भारत की प्रतिष्ठा से समझौता करने और पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रोकने के फैसले को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने लिखा, “मोदी जी, खोखली बातें बंद करिए और बताइए – आपने आतंकवाद पर पाकिस्तान के बयान पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के आगे क्यों झुके? सिर्फ कैमरे के सामने ही खून क्यों खौलता है? आपने भारत की प्रतिष्ठा से समझौता क्यों किया?”

इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर लिखा, “लगता है आपने आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुन ही लिया, भले ही इसमें आपको 10 दिन लग गए। अच्छा हुआ। मोदी सरकार अब पाकिस्तान को ‘लव लेटर’ नहीं भेजती, जैसा आपकी पार्टी ने वर्षों तक किया।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक का सबसे कठोर जवाब दिया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए एक्स पर लिखा, “बोल रहे हैं वो व्यक्ति, जो पाकिस्तान का पोस्टरबॉय है!” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस को “प्रो-पाकिस्तान फेक न्यूज़ फैक्ट्री” करार दिया।

कांग्रेस पार्टी सरकार से पूछ रही है कि जब भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही थी, तब उस अभियान को बीच में क्यों रोका गया।

इस पूरे विवाद से एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संबंधों और राजनीतिक विमर्श में राष्ट्रवाद बनाम विपक्ष की आलोचना की बहस तेज हो गई है।

Comments are closed.