ग्वालियर में 20 अगस्त को होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, अमित शाह भी होंगे शामिल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 अगस्त। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आखिरी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 20 अगस्त को ग्वालियर में होने जा रही है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रमुख रूप मौजूद रहेंगे. इसमें बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में राज्य के सभी सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों और मोर्चा के प्रभारियों को भी बुलाया गया.इस बैठक में 1200 पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है.

कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले हो रही इस कार्यसमिति में अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल होंगे.

Comments are closed.