समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,4नवंबर। मध्य प्रदेश के बालाघाट के कटंगी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘मैं कल छत्तीसगढ़ में था. मोदी साहब, शाह साहब और उनकी सेना भी वहां थी. हमारे कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी छापे के बारे में आपने देखा और पढ़ा होगा.’ पीएम मोदी और उनके लोग कांग्रेस को कमजोर कर घर बैठाना चाहते हैं ताकि वे हतोत्साहित हो जाएं. उन्हें लगता है कि इससे बीजेपी को फायदा होगा. वे गलत हैं. अब कांग्रेस हर हाल में मध्य प्रदेश जीतेगी. मोदी और शाह को आने दीजिए लोग जितना चाहे झूठ बोल लें. इससे कुछ नहीं निकलने वाला, ‘हाथ’ ही जीतेगा.
बता दें कि अभी हाल में ही कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की है. इनमें कांग्रेस से जुड़े नेता भी शामिल हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh elections | In Katangi, Balaghat, Congress president Mallikarjun Kharge says, "I was in Chhattisgarh yesterday. Modi Sahab, Shah Sahab and their army were also there. You must have seen and rea about ED, CBI and IT raids to instill fear in our workers. PM… pic.twitter.com/8L7XNr4XsG
— ANI (@ANI) November 4, 2023
उधर, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 39 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख कमल नाथ के निर्देश पर इन 39 नेताओं को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि ये निष्कासित नेता या तो स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में या बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
जिन प्रमुख नामों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू (आलोट), पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार (महू), पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह (नागौद), प्रदेश पार्टी प्रवक्ता अजय सिंह यादव (खरगापुर), नासिर इस्लाम (भोपाल उत्तर) और अमीर अकील (भोपाल उत्तर) शामिल हैं. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को चुनाव होंगे. जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रही है, वहीं विपक्षी कांग्रेस भगवा पार्टी को सत्ता से बाहर करने का प्रयास कर रही है.
Comments are closed.