विपक्षी दलों की आवाज दबाना चाहती है भाजपा: विजय इन्द्र सिंगला

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31मार्च। सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में पंजाब कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संविधान बचाओ अभियान के तहत पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री विजय इन्द्र सिंगला ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा व आरएसएस विरोधी दलों नेताओं की आवाज दबाना चाहती है। इसी नीयती के तहत केंद्र द्वारा राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त की गई है। विजय इन्द्र सिंगला ने कहा कि देश को आर्थिक नुक्सान पहुंचाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की बजाय राहुल गांधी द्वारा संसद में ऐसे लोगों के विरूद्ध उठाने पर उनकी ही सदस्यता समाप्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अमेरीका, जर्मन व कई अन्य देश इस कार्यवाही की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा ब्लाक स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पूर्व कांग्रेस विधायक ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक निकाली भारत जोड़ो यात्रा दौरान मिल जन समर्थन से भाजपा में बौखलाहट है इसलिए कांग्रेस को बदनाम करने व समाप्त करने की साजिशें रची जा रही हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बठिंडा शहरी के अध्यक्ष राजन गर्ग, देहाती बठिंडा के अध्यक्ष खुशवाज सिंह जटाना, कांग्रेस नेता के अग्रवाल, अशोक कुमार, बलवंत राय नाथ, रुपिंद्र बिंदरा, भगवान दास भारती सहित कई कांग्रेसी वर्कर उपस्थित थे।

Comments are closed.