सोमवार को गुजरात में नई सरकार का गठन करेगी भाजपा, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक आज अपना नेता चुनेंगे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9दिसंबर। गुजरात में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी सोमवार को नई सरकार का गठन करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की आज शिमला में बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित होने की संभावना है। बैठक की अध्यक्षता भूपेश बघेल और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी बैठक में भाग लेंगे। कांग्रेस के सामने अब अनेक दावेदारों में से किसी को नया मुख्यमंत्री चुनने की चुनौती है।

Comments are closed.