श्री रेणुकाजी सीट पर कड़े मुकाबले में जीती बीजेपी, महज 171 वोट से हारे राम लाल ठाकुर

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 8दिंसबर। हिमाचल प्रदेश की सबसे अहम सीटों में से एक श्री रेणुकाजी पर कड़े मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. दोनों उम्मीदवारों के बीच का मुकाबला शुरुआत से ही काफी नजदीकी रहा. बीजेपी के रंधीर शर्मा ने यहां कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को शिकस्त दी. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक रंधीर शर्मा को 29403 वोट मिले, जबकि, जबकि राम लाल ठाकुर के हिस्से में 29232 वोट आए हैं. दोनों नेताओं में जीत-हार का अंतर महज 171 वोटों का रहा.

मालूम हो कि हिमाचल में इस बार सरकार बनाने जा रही है. राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 40, बीजेपी ने 25 और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती हैं. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 35 है. राज्य में हर पांच साल में एक बार सरकार बदलने का रिवाज है और इस बार भी यह बरकरार रहा.

Comments are closed.