समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़ ,17 जनवरी। चंडीगढ़ में मेयर के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने 15 सीटें जीतकर मेयर पद पर अपना कब्जा जमा लिया है. बीजेपी की जीत के बाद अनूप गुप्ता अब चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 14 वोट मिले हैं. दरअसल, चंडीगढ़ में भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों के ही पास 14-14 पार्षद हैं, लेकिन भाजपा के पक्ष में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का एक वोट भी गया और इसी एक वोट से बीजेपी ने ये चुनाव जीत लिया है.
आम आदमी पार्टी की हार और बीजेपी की जीत के पीछे एक ये भी वजह रही कि, कांग्रेस के 6 और अकाली दल के 1 पार्षद ने इस चुनाव से अपनी दूरी बना ली थी, जिससे बीजेपी के लिए जीत की राह आसान हो गई.
बता दें कि कांग्रेस ने अपने पार्षदों को पहले ही हिमाचल प्रदेश में शिफ्ट कर दिया था. पिछली बार मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तीनों पदों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था और इस बार भी बीजेपी ने मेयर पद हासिल कर लिया है.
इस वजह से बीजेपी को मिली जीत
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के बाद सेंधमारी की आशंका के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं, चुनाव के बाद वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस की नवनिर्वाचित पार्षद हरप्रीत अपने पति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देविंदर बबला के साथ भाजपा में शामिल हो गईं थीं. इन सभी वजहों से आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई और बीजेपी ने मात्र एक वोट से चुनाव जीत लिया है.
Comments are closed.