पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक आज, राजनाथ सिंह देंगे जीत का मंत्र

समग्र समाचार सेवा
पटना, 2 जुलाई: बिहार में साल के अंत तक प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज पटना में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक पूरी तरह से चुनावी रणनीति पर केंद्रित रहेगी।

बदजुबानी पर लगाम की नसीहत
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नेताओं के बयानों से पार्टी की छवि पर असर न पड़े, इसके लिए राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं और नेताओं को अनुशासन और मर्यादा का पाठ भी पढ़ाएंगे। बीते कुछ दिनों में नेताओं के बयानों को लेकर पार्टी को कई बार सफाई देनी पड़ी है, इसलिए इस मुद्दे पर सख्त संदेश दिया जा सकता है।

लालू यादव के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
बैठक में लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान को लेकर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है, जिसे पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

पिछड़ा वर्ग पर बीजेपी का फोकस
चुनावी समीकरणों को देखते हुए बैठक में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को साधने की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा होगी। पार्टी की योजना प्रदेश को क्लस्टर में बांटकर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग रणनीति बनाने की है। इसके लिए ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं और मोदी सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाएंगे।

महाराष्ट्र और दिल्ली मॉडल से मिलेगी प्रेरणा
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र और दिल्ली के चुनावी मॉडल को अपनाएगी। मोदी सरकार के कामकाज को सामने रखकर ही प्रचार अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पीएम मोदी की बड़ी जनसभाओं से माहौल को पक्ष में मोड़ा जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर पार्टी अपने पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी कर रही है।

मोदी सरकार के 11 साल के काम लोगों तक पहुंचाएगी बीजेपी
प्रदेश में घर-घर जाकर मोदी सरकार के 11 साल की विकास यात्रा को जनता तक पहुंचाया जाएगा। लाभार्थी सूची तैयार कर कार्यकर्ता सीधे वोटरों से जुड़ेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बताकर विपक्ष के प्रचार को जवाब देंगे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.